जहानाबाद:- 21 जनवरी से जहानाबाद से कुछ ही दूरी (लखावर) हाई स्कूल के मैदान पर शुरू होने जा रही क्रिकेट टूर्नामेंट जो माउंट वैली स्कूल और सपोर्टिंग यूनियन एकेडमी के द्वारा कराई जाने वाली है, क्या ये टूर्नामेंट BCA से मान्यता प्राप्त है।
इसकी जानकारी शायद टूर्नामेंट कमिटी के लोग भी नही दे पा रहे है। जहानाबाद और बाहरी जिलों की टीमों को कॉल करके या फिर वॉट्सएप और फेसबुक के जरिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। लेकिन कोई टीमें इस प्रतियोगिता में भागीदारी नहीं लेना चाहता है। कारण बस यही है कि सभी टीमों के खिलाड़ी बीसीए के नियम के अनुसार चलना चाहते हैं।
अगर ऐसा कहा जाए कि बिहार के खिलाड़ी बीसीए सचिव श्री संजय कुमार (मंटू) जी द्वारा बनाए गए नियमों का उलंघन नहीं करना चाहते हैं, जो कि एक प्रकार से देखा जाए तो बिल्कुल सही भी है। जो मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट नहीं है उसे खेलकर प्लेयर्स अपना जीवन बर्बाद क्यों करें?
जानकर लोगों का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से प्लेयर्स को खेलने से बचना चाहिए। किसी जिला में अगर किसी तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट होता है, तो कमिटी पहले उस जिला के सचिव या अध्यक्ष से आदेश लें, या फिर उस जिला के बाहर की टीमें अगर आ रही है तो बीसीए को लिखित जानकारी दें।