पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित सीएबी ग्राउंड पर चैलेंजर कप अंडर-14 टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए एकमात्र मुकाबले में आदित्य राज की ताबड़तोड़ पारी से एन के आर क्रिकेट एकेडमी ने भारत क्रिकेट एकेडमी को 21 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। शानदार पारी के लिए आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भारत क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाज़ी का आमंत्रण मिलने पर एन के आर एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जिसमे आदित्य राज ने 16 चौकों के सहारे 78 रन बनाए। उसके अलावा राज ने 17 और ध्रुव ने 10 रनों के योगदान दिया। वही भारत क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज़ी करते हुए विक्रम ने 23 रन देकर 2, चंदन ने 17 रन देकर 2, आरव ने 7 रन देकर 1, हर्ष ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत क्रिकेट एकेडमी ने 120 रन ही बना सकी। भारत क्रिकेट एकेडमी के लिए लक्ष्य ने 37, देवेश ने 12, ईशु ने 11 और चंदन ने 10 रन बनाए। वही एन के आर एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए मो. आसिफ ने 34 रन देकर 2, आदित्य राज ने 18 रन देकर 2, और शिवम ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया।