Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

क्वार्टर फाइनल मुकाबला में बिहार का भिड़ंत राजस्थान से

पटना:- बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 26 जनवरी से सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

बिहार क्रिकेट संघ मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में अपने सभी पांच मैच जीतकर 20 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में 27 जनवरी को राजस्थान के साथ होने वाली चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला के लिए खूब पसीना बहा रही है ।आत्मविश्वास से लबरेज आशुतोष अमन के नेतृत्व में बिहार कि टीम किसी भी सूरत में राजस्थान को क्वार्टर फाइनल मुकाबला में पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश करेगी। जिसके लिए पूरी टीम आज से प्रैक्टिस सेशन में जुट गई है।

26 जनवरी को प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबला कर्नाटक और पंजाब के बीच, दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच, 27 जनवरी को तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला हरियाणा और बड़ोदरा के बीच जबकि चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिहार और राजस्थान के बीच खेला जाएगा।

29 जनवरी से सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला दूसरा क्वार्टर फाइनल के विजेता और चौथा क्वार्टर फाइनल के विजेता के बीच।

जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला प्रथम क्वार्टर फाइनल के विजेता और तीसरा क्वार्टर फाइनल के विजेता के बीच सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी 2021 को सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में प्रथम सेमीफाइनल के विजेता और दूसरा सेमीफाइनल के विजेता के बीच खेला जाएगा।

Read More

1st Senior Inter District Championship: पटना टीम की घोषणा, अतिश कुमार को बनाया गया कप्तान

पटना: टी10 टीसीए कैमूर द्वारा आयोजित 1st Senior Inter District Championship का आयोजन 20 से 22 सितंबर तक कैमूर के श्री श्री 108 हाई स्कूल ग्राउंड, नगर पंचायत हाता में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन बिहार से मान्यता प्राप्त है।

पटना टीम आज रात बृहस्पतिवार की पूर्णिमा एक्सप्रेस से भभुआ के लिए रवाना होगी। सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। पटना जिले की क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है:

  1. अतिश कुमार (कप्तान)
  2. नंदन कुमार (उप-कप्तान)
  3. प्राणव राज
  4. अभिषेक कुमार
  5. मनीष कुमार
  6. विकास कुमार
  7. अंकित कुमार
  8. राहुल कुमार
  9. संटू कुमार
  10. निशांत सिंह धोनी
  11. अमर कुमार
  12. विकास कुमार
  13. पार्थ
  14. सागर कुमार

कोच: प्रभात कुमार
टीम प्रबंधक: धर्मेंद्र कुमार

Read More

IPL 2025 का ऑक्शन दुबई में, रिटेंशन पॉलिसी में भी हो सकती है बड़ी बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की नीलामी नवंबर 2024 में विदेश में होने जा रही है। बीसीसीआई की ओर से संभावित स्थानों में दुबई, दोहा और अबू धाबी का नाम सामने आया है, जबकि सऊदी अरब भी इसे होस्ट करने के लिए दिलचस्पी दिखा रहा है। यह निर्णय पिछले साल की सफल दुबई नीलामी के बाद लिया गया, जो भारत के बाहर आयोजित पहली नीलामी थी।

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, जिससे टीम मालिकों के बीच चिंता बढ़ रही है। उम्मीद थी कि सितंबर के अंत तक ये नियम जारी हो जाएंगे, क्योंकि 15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन करने की समयसीमा है। नियमों में देरी से फ्रेंचाइजियों की तैयारी पर असर पड़ सकता है।

इसके अलावा, इस नीलामी में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बिना कैप वाले खिलाड़ियों (अनकैप्ड प्लेयर्स) के वापसी का एक नया नियम लागू किया जा सकता है, जो युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।

कोचिंग बदलावों की बात करें तो, 2011 विश्व कप विजेता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के एक आईपीएल टीम के कोच के रूप में जुड़ने की खबरें हैं, हालांकि किस टीम के साथ वे जुड़ेंगे, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वहीं, राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के रूप में वापसी और रिकी पोंटिंग का पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ सात वर्षों तक जुड़े रहे हैं। आईपीएल की यह नीलामी कई मायनों में खास हो सकती है, और क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक घटनाक्रम पर नजरें गड़ाए हुए हैं।

Read More

पटना में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उम्मे हबीबा बनीं सबसे तेज धावक

पटना, 19 सितंबर 2024: स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका अंडर-19 के 100 मीटर दौड़ में पटना की उम्मे हबीबा ने 12.96 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में औरंगाबाद की सोनम प्रकाश ने रजत (13.06 सेकंड) और रोहतास की कुसुम कुमारी ने कांस्य पदक (14.37 सेकंड) प्राप्त किया।

बालिका अंडर-17 वर्ग में सारण की पूजा कुमारी ने स्वर्ण, कैमूर की काजल कुमारी ने रजत और पटना की अनन्या श्री ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 में एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र की मान्वी कुमारी ने स्वर्ण, जबकि पश्चिम चम्पारण की दिपीका कुमारी और प्रिती कुमारी ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मेहता, माननीय मंत्री, खेल विभाग, बिहार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा ने भी खेलों में करियर बनाने के अवसरों पर जोर दिया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने पटना मुस्लिम हाई स्कूल की बैण्ड धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ पटना की राष्ट्रीय एथलीट सुश्री प्रियांशी ने दिलाई।

प्रतियोगिता का संचालन एन.आई.एस. प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरव ने दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं:

बालिका अंडर-14

  • ऊँची कूद:
    1. यास्मीन परवीण, पटना
    2. चाहत कुमारी, पटना
    3. सोनाली वर्मा, सिवान
  • शाॅटपुट:
    1. पल्लवी सिंह, गया
    2. इस्मत आरा, किशनगंज
    3. दिपाली कुमारी, गया

बालिका अंडर-17

  • ऊँची कूद:
    1. नीमा कुमारी, सारण
    2. अनन्या प्रताप, पटना
    3. मान्सी कुमारी, पटना
  • शाॅटपुट:
    1. शौम्या राय, सिवान
    2. इस्मत आरा, किशनगंज
    3. अंजुमन निशा, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र
Read More

डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 सितंबर से पटना में

पटना, 18 सितंबर। मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और देश के जाने-माने भूगोलविद् स्व. डॉ. परमेश्वर दयाल की स्मृति में मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 23 सितंबर से किया जायेगा। यह जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच पैनल अंपायर करेंगे। आयोजन समिति की ओर जलपान और शीतल पेय की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए संतोष तिवारी को आयोजन सचिव बनाया गया है। इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और मुकेश कुमार से मोबाइल नंबर 8292832111 पर संपर्क कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है।

कौन थे परमेश्वर दयाल
शिक्षाविद्और पूर्व कुलपति स्व. डॉ. परमेश्वर दयाल पटना कॉलेज के भूगोल विभाग में रीडर और विभागाध्यक्ष के रूप में काम किया। फिर मगध विवि के कुलपति बने। डॉ. दयाल को भूगोल का फादर ऑफ इंडिया कहा जाता है। स्व. दयाल ने बीएचयू और उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी अध्यापन का कार्य किया था। उन्होंने दर्जनों पुस्तकें लिखी हैं जबकि 70 से अधिक शोध पत्र हैं। वे शिलांग के नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर भी थे। स्व.डॉ परमेश्वर दयाल क्रिकेटर अमिकर दयाल के पिता थे। वर्ष 2015 में डॉ परमेश्वर दयाल ने इस दुनिया को अलविदा कहा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.