पटना:- मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित सीएबी ग्राउंड पर चैलेंजर कप अंडर-14 टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए एकमात्र मुकाबले में एनकेआर क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ध्रुव को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
एनकेआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के फैसले को सही साबित किया एनकेआर के गेंदबाजों ने। सरदार पटेल सीए ने पगले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी। जिसमे विकाश कृष्णा ने 23, किशन ने 18, और विशाल ने 10 रन बनाए। एनकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए ध्रुव ने 41 रन देकर 4, आदित्य ने 12 रन देकर 2, अक्षत ने 14 रन देकर 2, और कैफ ने 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए।







