पटना:- टर्निंग प्वायंट द्वारा बड़े तामझाम से वर्तमान वर्ष में आयोजित की जाने वाली 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग नये वर्ष के पहले पखवारे में शुरू होने जा रहा है। ये जानकारी मेजबान टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण इस लीग को स्थगित करना पड़ा था। पूर्व में पिछले 17 मार्च से ही लीग शुरू करने की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी थी। 12 टीमों के खिलाडिय़ों का चयन नि:शुल्क ओपन ट्रायल के माध्यम से कर लिया गया था। चयन 52 पत्ती के अध्यक्ष सुनील कुमार की मौजूदगी में सुमन अग्रवाल द्वारा किया जा चुका है।
लीग के लिए चयनित सभी टीम के खिलाडिय़ों का निबंधन प्रक्रिया मोइनुल हक स्टेडियम के उत्तरी छोर पर 15 दिसम्बर से शुरू होगा। निबंधित खिलाड़ी ही लीग में खेल पायेंगे। चयनित खिलाडिय़ों का निबंधन 10 बजे से तीन बजे तक संतोष तिवारी के देखरेख में होगा।
शर्मा ने कहा कि लीग में खेलने वाले किसी खिलाड़ी से निबंधन शुल्क नहीं लिया जायेगा। पूर्व में घोषित 12 टीम के खिलाडिय़ों के लिए रंगीन डे्रेस पहले से ही तैयार है। इसके आयोजन हेतु सरकार से मोइनुल हक स्टेडियम आवंटित कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मैच सफेद गेंद से खेले जायेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं- जीएनआईओटी ब्लास्टर, आरआईटी चैम्पियन, तुलाज वारियर्स, एपेक्स सुपर किंग्स, नागार्जुन टाइटंस, श्रीवेंकटेश्वरा बिग पैंथर्स, आदित्या दबंग, धनलक्ष्मी लायंस, शिवालिका फाइटर, शोमित बाम्बर्स, जेपी थंडरबोल्ट और आर.आर. चेंजर्स।




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


