बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जिला टी-20 घरेलू टूर्नामेंट केे लिए वैशाली क्रिकेट टीम आज मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार और उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
वैशाली का कल पहला मैच सिवान से सुबह 9:00 बजे से एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर में है। टीम पहले 2 मैच के लिए इस प्रकार है –
विजय कुमार (कैप्टन) , अभिषेक कुमार ,सुधीर कुमार, विवेक राणा ,नितेश कुमार सिंह , रणवीर रंजन, राजीव रंजन, अभय मोहन सिंह, चंदन सिंह, शिवम् श्री (wk), अभिषेक कुमार (स्पिन), राजू यादव , प्रगति कुमार ,फैज अली खान, तरुण कुमार ,टीम मैनेजर – राहुल कुमार