भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।
रोहित ने आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना किया था, जिसके कारण उन्हें चल रहे दौरे की व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर रखा गया था। लेकिन वो पहले दो टेस्ट के लिए अनुपस्थित रहेंगे। क्योंकि उनको वहाँ जा कर संगरोध में रहना है। उसके बाद ही वो टीम के साथ जुड़ सकेंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रोहित को फिटनेस टेस्ट की मंजूरी दे दी है और जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
रोहित का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में हुआ, जिसे उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि रोहित अगले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे और सिडनी (पिछले 7 से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए प्रशिक्षण लेने से पहले उन्हें 14 दिनों की संगरोध से गुजरना होगा।