पटना:- अंशुल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर रविवार को खेले गये स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने रामा क्रिकेट एकेडमी को 53 रन से पराजित कर खिताब जीत लिया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गयी। कृष्णा ने 46 और केशव ने 36 रन बनाये। आशुतोष व रवि ने तीन-तीन विकेट 21 व 51 रन देकर लिए।
जवाब में उतरे रामा क्रिकेट एकेडमी के सभी बल्लेबाज 19.1 ओवर में 110 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। अमन गुप्ता ने सबसे अधिक 32 रन बनाया। इस तरह से यह फाइनल मुकाबला सीएबी ने 53 रन से जीत कर चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर लिया।
विजेता टीम को 30 रुपये नकद एवं उपविजेता को 15 हजार रुपये के साथ ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स असोसियेशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी व विशिष्ट अतिथि पैक्स बेला व नेउरा के अध्यक्ष रोहित राज व सत्य नारायण प्रसाद ने भी पुरस्कार बांटे। सियाराम यादव और संतोष कुशवाहा सम्मानित अतिथि थे। अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने तथा स्वागत अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एकेडमी के निदेशक संदेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर संतोष तिवारी, राज किशोर, नीरज कुमार, विकास, राजा कुमार मौजूद थे। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।
संक्षिप्त स्कोर-
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार 163 (25 ओवर) कृष्णा 46, केशव 36, हर्षनंदा 27, कातिफ 23, अतिरिक्त 16, आशुतोष 3/21, रवि 3/51, पंकज 1/32, आदित्य राज 1/36, रनआउट एक
रामा क्रिकेट एकेडमी 110 (19.1 ओवर) अमन गुप्ता 32, आदित्या 20, नंदन 18, आदित्य राज 18, अतिरिक्त 3, हर्षनंदा 3/17, रितीक 2/13, केशव 2/10, राहुल 2/22, अनिस 1/30
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज -आदित्य राज (आरसीए)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-अमन गुप्ता (आरसीए)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – गोविन्द (सीएबी)
मैन आफ द मैच- हर्षनंदा (सीएबी)
उदीयमान खिलाड़ी- अनिस (सीएबी)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- अभिषेक (सीएबी)