बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा दीदी नीलम आनंद स्मृति राज्यस्तरीय युगल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) और इंडो-नेपाल पुरूष व महिला आमंत्रण बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 से 31 जनवरी तक राजेपुर, नवादा ( पूर्वी चम्पारण ) में किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव -सह- भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर ने बताया कि आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर,नवादा (पकड़ीदयाल) में पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव कुमार दीपक सिंह कश्यप की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राज्यस्तरीय युगल व इंडो- नेपाल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
राज्यस्तरीय युगल प्रतियोगिता जूनियर,सीनियर व वेटरन्स तीनों वर्गों में आयोजित किया जायेगा। तीनों वर्गों में मिश्रित युगल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जायेगा। जबकि इंडो-नेपाल प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइव्स,डबल्स व मिक्स्ड डबल्स स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हुई बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक शिव शंकर सिंह, जटा शंकर सिंह, मुन्ना जी, कन्हैया जी, राजीव कुमार सिंह (बीआरपी), निर्घोष कुमार, बहादुर राउत, प्रमोद प्रसाद, रामाधार राम, हरि शंकर सिंह ब्रह्मचारी इत्यादि खेलप्रेमियों ने शामिल होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक व विधायक पवन जायसवाल, स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला, रमेश कुमार गुप्ता”भोला जी” खेलप्रेमियों का सहयोग लिया जायेगा व उनके मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा।