पटना:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जिला टी-20 घरेलू टूर्नामेंट शाहाबाद, अंगिका और मिथिला जोन पर का दो – दो मुकाबले खेले गए। जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि तीनों जोन पर आज खेले गए मुकाबलों में शाहाबाद जोन के मैच स्थल पर औरंगाबाद और रोहतास जिला की टीम ने जीत दर्ज की । अंगिका जोन के मैच स्थल पर भागलपुर और बांका ने मुकाबला जीता। जबकि मिथिला जोन के मैच स्थल पर मधुबनी और सहरसा ने की बड़ी जीत दर्ज की है।
मैच स्थल:- शाहाबाद जोन
आज का प्रथम मुकाबला घने कोहरे के कारण विलंब से खेल का शुरुआत किया गया। जिसके कारण औरंगाबाद और बक्सर के बीच 15 – 15 ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें औरंगाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम औरंगाबाद के तेज गेंदबाज तरुण कुमार की घातक गेंदबाजी 3 ओवरों में महज 2 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बक्सर की टीम को तगड़ा झटका दिया । जिसके कारण बक्सर की टीम 15 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 69 रन ही बना सकी। जिसके कारण बक्सर की टीम को औरंगाबाद के हाथों 57 रनों से हार झेलनी पड़ी।
औरंगाबाद की ओर से रंजीत कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों के बलबूते 55 रनों की शानदार पारी खेली।
उसके बाद कैमूर और रोहतास के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल आर्यन के अर्धशतकीय पारी के सहारे अपने सभी विकेट खोकर 19.4 ओवरों में कुल 126 रन बनाए और जीत के लिए रोहतास के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम ने मनीष कुमार के नाबाद 26 रन व अमरजीत कुमार के 26 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर 18.5 ओवरों में इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
मैच स्थल:- अंगिका जोन
आज का पहला मुकाबला मुंगेर और भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने भागलपुर के गेंदबाज सूर्या की घातक गेंदबाजी 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट के सामने निर्धारित 20 ओवरों में सैयद गुलरेज के 36 रनों के सहारे 8 विकेट खोकर कुल 101 रन हीं बना सकी।
जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम के सलामी बल्लेबाज राकेश कुमार और बासुकीनाथ मिश्रा ने ठोस शुरुआत दिलाई और पहला झटका 76 रन के कुल स्कोर पर बासुकीनाथ मिश्रा 32 रन के रूप में लगा ।
मुंगेर के तेज गेंदबाज सैयद गुलरेज की घातक गेंदबाजी 4 ओवरों में 4 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए जो काम ना आई। क्योंकि एक छोर पर राकेश कुमार ने नाबाद 43 रन की पारी खेलकर टीम को 14.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत दिला दी और भागलपुर ने 6 विकेट से इस मैच को जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
वहीं आज बांका और जमुई के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें बांका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में राघवेंद्र प्रताप के 67 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए और जीत के लिए जमुई के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 96 रन ही बना सकी । जिसके कारण बांका की हाथों जमुई को 37 रनों का हार झेलनी पड़ी।
मैच स्थल:- मिथिला जोन।
आज का पहला मुकाबला सुपौल और मधुबनी के बीच खेला गया। जिसमें सुपौल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कमला उद्दीन 45 रन और राजीव 42 रन के उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए और जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में मधुबनी की टीम ने 8 विकेट खोकर 19.2 ओवरों में गौतम कुमार और विकास झा के नाबाद खेले गए 20-20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 152 रन बनाकर 2 विकेट से जीत दर्ज कर मैच को अपने नाम कर लिया।
जबकि आज का दूसरा मुकाबला सहरसा और दरभंगा के बीच खेला गया। जिसमें सहरसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अनिकेत सिंह की ताबड़तोड़ 62 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के के सहारे 106 रनों की शतकीय पारी के बलबूते 7 विकेट खोकर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम सहरसा के गेंदबाज कुणाल भेया 4, कृष्ण मोहन सिंह 3 व अंशु 2 विकेट की तिकड़ी के सामने 15.4 ओवरों में 78 रन पर ही पूरी टीम धराशाई हो गई और सहरसा ने इस मैच को 111 रनों की भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।