पटना:- पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 9 दिसंबर से शुरू होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम का चयन सोमवार को मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित राणा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर सुबह दस बजे से किया जायेगा। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि टीम के चयन के लिए तीन चयनकर्ताओं धनंजय कुमार, महफूज कंवर और रणधीर यादव की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर कैटेगरी के सभी निबंधित प्लेयर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों से आग्रह है कि अपने साथ आधार कार्ड या जन्मप्रमाण पत्र की कॉपी जरूर लेकर आए। साथ ही कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करते हुए चयन स्थल पर आएं।
गौरतलब है कि बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राज्य के 8 जगहों पर जोनल स्तर पर किया जा रहा है। पटना को मगध जोन में रखा गया है। इस जोन में पटना के अलावा जहानाबाद, गया, अरवल की टीमें शामिल हैं।