बिहार:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपना घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से होगा।
जो खबर मिल रही है उसके अनुसार आगामी 9 दिसंबर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिहार के आठ जगहों पर इसके मैचों का आयोजन किया जायेगा। बिहार के 38 जिलों को आठ जोनों में बांट कर यह आयोजन किया जायेगा। मुकाबले बेतिया, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्णिया, भागलपुर, आरा, गया, खगड़िया या बेगूसराय में आयोजित किये जायेंगे।
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसी टूर्नामेंट से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा।
टूर्नामेंट का प्रारुप इस प्रकार है:-
चंपारण जोन : बेतिया में मैच होंगे जिसमें गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शिवहर और सीतामढ़ी की टीमें भाग लेंगी।
तिरहुत जोन : समस्तीपुर में मैच होंगे जिसमें सिवान सारण मुजफ्फरपुर वैशाली और समस्तीपुर की टीमें भाग लेगी।
मिथिला जोन : मधुबनी में मैच होगा जिसमें मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा की टीमें भाग लेगी।
सीमांचल जोन : पूर्णिया में मैच होंगे जिसमें पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार की टीमें भाग लेगी।
अंगिका जोन : भागलपुर में मैच होंगे जिसमें भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय की टीमें भाग लेगी।
सेंट्रल जोन : खगड़िया में मैच होंगे जिसमें खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा और नालंदा की टीमें भाग लेगी।
शाहाबाद जोन : आरा में मैच खेले जाएंगे जिसमें औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर एवं भोजपुर की टीमें भाग लेगी
मगध जोन : जहानाबाद में मैच होगा जिसमें पटना, जहानाबाद, गया और अरवल की टीमें भाग लेगी।
सभी जिलों को अपने जोन के टीम के विरुद्ध मैच खेलना है और प्रत्येक जिले को 4 मैच खेलने का मौका मिलेगा। जिस 2 जोन में 4-4 ही टीम है उसमें भी सभी को चार मैच खेलने का मौका। इस जोन में आपस में खेलने पर तीन-तीन ही मैच होंगे इसीलिए इस जोन के अंक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम तृतीय स्थान से और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम चतुर्थ स्थान से खेल कर अपना अपना चौथा मैच खेलेगी, क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए जो पहला तीन मैच के आधार पर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली टीम को प्रवेश मिलेगा।
प्रत्येक दिन एक मैदान पर दो मैच होंगे जिसका समय : प्रत्येक दिन का पहला मैच : 9:00 से12:15 तक और दूसरा मैच 12: 45 से 4:00 बजे तक होगा। पहले मैच के लिए दोनों टीमों को 8:00 बजे सुबह मैदान में रिपोर्ट करना होगा और दूसरे मैच के लिए 11:00 बजे दिन में रिपोर्ट करना होगा।
प्रत्येक जिला संघ को 7 दिसंबर दिन के 1:00 बजे तक अपने अपने जिला से प्रतिनिधित्व करने वाले 15 सदस्य टीम की घोषणा ई-मेल के जरिए आवश्यक रूप से कर देना है ताकि पूरे टूर्नामेंट के लिए होने वाले बॉल टू बॉल स्कोरिंग में उनके खिलाड़ियों का सही से निरूपण हो सके ताकि अगली सुबह मैच खेलने में कोई परेशानी ना हो। मैच व्हाइट ड्रेस से होने की संभावना है।