बिहार:- बिहार क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर आज होने वाले मुश्ताक अली जोनल ट्रॉयल को लेकर चयनकर्ताओं की सूची जारी कि गई है हालांकि पूर्व में ही सभी जोन के सायोंजक की सूची जारी की जा चुकी है।
13-14 दिसम्बर को सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है।ओपन ट्रायल स्थान के लिए स्थानीय पदाधिकारी ही संयोजक की भूमिका में रहेंगे। इसी दौरान जारी सूचना के आधार पर ईस्ट जोन के लिए प्रभात कुमार जो की पूर्व में बीसीए जूनियर चयनकर्ता रहे हैं,वेस्ट जोन के चयनकर्ता पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा,नॉर्थ जोन के चयनकर्ता निखिलेश रंजन प्रमुख कोच बिहार रणजी, साउथ जॉन के चयन करता है है नीरज कुमार पूर्व विज्जी ट्रॉफी खिलाड़ी, सेंट्रल जोन के चैन करता है अशोक कुमार पूर्व कोच बीसीए रणजी ट्रॉफी को नामित किया गया है।