पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आमसभा 3 वर्षीय चुनाव आज दिनांक 19/12/ 2020 को पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पश्चिम करगईया वार्ड नंबर 2 बेतिया में संपन्न हुआ।
निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में संघ द्वारा वरीय अधिवक्ता श्री ताराचंद प्रसाद को अधिकृत किया गया था। निर्वाचन पर्यवेक्षक के रुप में बिहार क्रिकेट संघ पटना द्वारा श्री उदय शंकर शर्मा उपस्थित रहे जिनकी देखरेख में चुनाव कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सभी पूर्ण क्लब सदस्य उपस्थित रहे इस चुनाव में संघ के निम्नलिखित पदों पर निर्वाचन हुआ निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है
1. रवि रंजन यादव (अध्यक्ष)
2. विश्वजीत कुमार( उपाध्यक्ष)
3. राजकुमार ( सचिव)
4. आशीष कुमार (संयुक्त सचिव)
5 मनोज कुमार (कोषाध्यक्ष)
6. प्रमोद कुमार क्लब (प्रतिनिधि)
7. मनोज कुमार ठाकुर (खिलाड़ी प्रतिनिधि)
सभी पदों पर एकल स्वीकृत नामांकन होने के कारण निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौके पर संघ के निवर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर जुबेर अहमद, सचिव श्री राम बालक यादव, संयुक्त सचिव श्री प्रभु नाथ यादव, कोषाध्यक्ष विक्टर अंथोनी और डॉ राजेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ एवं संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।




इसके अलावा शीर्ष क्रम में मंगल महरौर (59 रन), स्रमान निग्रोध (45 रन), आयुष लोहारुका (40 रन) और कुमार रजनीश (52 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान साक़ीबुल गनी की अगुवाई में टीम ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।


