भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ईसीबी के साथ मिलकर इस साल इंग्लैंड टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया दिया है। यह काफी दिन पहले ही बोर्ड कह चुका था कि कि इंग्लिश टीम भारत दौरे पर इस साल आएगी और कितने मैच खेलेगी, यह भी तय हो गया।
इंग्लिश टीम भारत के दौरे में चार टेस्ट मैच, पांच टी-20 मैचों की सीरीज और आखिरी में 3 वनडे मैच खेलेगी। दौरे में सबसे पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जाएगी, जो एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी के लिए होगी। दौरे का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा। चेन्नई ही दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन करेगा, जबकि अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में बाकी दोनों टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बता दें कि मोटेरा का स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता 1,10,000 की है। यह स्टेडियम पिछले साल कोलकाता के बाद भारत में दूसरे डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करेगा।
ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे, जबकि सबसे आखिरी में तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे। चलिए अब यह जान लीजिए कि ये सभी मुकाबले किस-किस तारीख को खेले जाएंगे:
टेस्ट स्थल तारीख
पहला चेन्नई 5-9 फरवरी
दूसरा चेन्नई 13-17 फरवरी
तीसरा अहमदाबाद (डे-नाइट) 24-28 फरवरी
चौथा अहमदाबाद 4-8 मार्च
टी20 सीरीज की शुरुआत दस मार्च के बाद होगी और आपको एक के बाद एक बेहतरीन पांच टी20 मैच देखने को मिलेंगे।
मैच स्थल तिथि
पहला अहमदाबाद 12 मार्च
दूसरा अहमदाबाद 14
तीसरा अहमदाबाद 16
चौथा अहमदाबाद 18
पांचवां अहमदाबाद 20
सबसे आखिर में वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके आयोजन का सौभाग्य मिला है पुणे को। चलिए इसकी तिथियों पर भी गौर फरमा लें:
मैच स्थल तिथि
पहला पुणे 23 मार्च
दूसरा पुणे 26 मार्च
तीसरा पुणे 28 मार्च




लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


