आईपीएल के 56वें और आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शारजाह में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18वें ओवर में बिना विकेट गँवाए जीत हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद के क्वालीफाई करने के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2020 से बाहर हो गई।
मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 12 के स्कोर पर संदीप शर्मा में रोहित शर्मा (4) को पवेलियन भेजा। क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों में 25 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन पांचवें ओवर में 39 के स्कोर पर संदीप ने उन्हें भी चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 48/2 था।सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 12वें ओवर में शाहबाज़ नदीम ने 81 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (29 गेंद 36) और क्रुणाल पांड्या (0) को आउट करके मुंबई इंडियंस को बड़े झटके दिए। इसके बाद 13वें ओवर में 82 के स्कोर पर राशिद खान ने सौरभ तिवारी (1) को भी चलता किया और टीम को पांचवीं सफलता दिलाई।इशान किशन ने किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 115 के स्कोर पर संदीप शर्मा ने किशन (30 गेंद 33) को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद 18वें ओवर में 116 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने नाथन कूल्टर नाइल (1) को भी आउट कर दिया।हालाँकि किरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने तीन, जेसन होल्डर और शाहबाज़ नदीम ने दो-दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में कप्तान डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और बिना विकेट गंवाए सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त जीत हासिल कर ली। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 56 रन जोड़े थे और 12वें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचा दिया था। डेविड वॉर्नर ने 35 और ऋद्धिमान साहा ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।’मैन ऑफ द मैच’ डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में 85 और साहा ने 45 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में 17 गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी और साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी करवा दिया।