पटना:- वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले मार्च से बंद पड़े खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट 26 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला हैप्पी हाई स्कूल और टर्मिनेटर एकेडमी के बीच सुबह 7.30 बजे से खेला जायेगा। यह जानकारी मेजबान अध्यक्ष राहुल सिंह, एमडी अंशुल होम्स प्रा.लि. ने दी।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फांडेशन के कुशल अम्पायर मैच संचालित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है। एकेडमी परिसर को पूरी तरह से नये कलेवर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार निदेशक संदेश कुमार के देखरेख में किया गया है। मैच के दौरान प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था प्रदान की जायेगी।
इस टूर्नामेंट के सभी मैच नाकआउट पद्धति में होंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह 7.30 बजे से एवं दूसरा मैच प्रात: 10.30 बजे से खेला जायेगा। विजेता को 31 हजार और उपविजेता को 15 हजार रुपये ट्राफी के साथ पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। फाइनल रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा।
वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित सरकार द्वारा दिये जाने वाले प्रत्येक नियमों का पालन मैच के दौरान किया जायेगा। सभी भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के आयु सत्यापन हेतु आधारकार्ड, विद्यालय का आई कार्ड, नगर निगम द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र मैच शुरू होने से पूर्व प्रस्तुत करना होगा। प्रतिदिन मैन आफ द मैच के अलावे टूर्नामेंट के मैचों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मैन आफ द सीरिज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार अंतिम दिन दिया जायेगा।
मैचों के कार्यक्रम
26 नवम्बर-हैप्पी हाई स्कूल बनाम टर्मिनेटर एकेडमी, प्रात: 7.30 बजे से, पुतुल फाउंडेशन बनाम एलआर केएस एकेडमी 10.30 बजे से।
27 नवम्बर-अंशुल क्रिकेट एकेडमी रेड बनाम रामा क्रिकेट एकेडमी सुबह 7.30 बजे से, सरदार पटेल एकेडमी बनाम साई एकेडमी, 10. बजे से
28 नवम्बर-वीर कुंवर क्रिकेट एकेडमी बनाम यूथ क्रिकेट एकेडमी, 7.30 बजे से, वाईसीसी बनाम एआई एकादश, 10.30 बजे से।
29 नवम्बर-ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी बनाम अंशुल क्रिकेट एकेडमी ब्लू, सुबह 7.30 बजे से, आशा बाबा एकेडमी बनाम स्वावलंबन ट्रस्ट, सुबह 10.30 बजे से।