आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दुबई में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया और पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 156/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर लगातार दूसरे साल आईपीएल का खिताब जीता। रोहित शर्मा को 68 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी आउट किया। चौथे ओवर में 22 के स्कोर पर जयंत यादव ने शिखर धवन (13 गेंद 15) को भी आउट किया और दिल्ली को तीसरा झटका लगा।
यहाँ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को संभाला और आठवें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 का आंकड़ा पार किया। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 75/3 था। 14वें ओवर में अय्यर और पंत ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। 15वें ओवर में ऋषभ पंत ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसी ओवर में 118 के स्कोर पर 38 गेंदों में 56 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हो गए। पंत ने अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाई।
श्रेयस अय्यर ने 16वें ओवर में 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालाँकि 18वें ओवर में 137 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने शिमरोन हेटमायर (5) को आउट करके टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। आखिरी ओवर में 149 के स्कोर पर नाथन कूल्टर नाइल ने अक्षर पटेल (9) को आउट किया। श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन, नाथन कूल्टर नाइल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने सिर्फ 4 ओवरों में 45 रन जोड़े। हालाँकि पांचवें ओवर में स्टोइनिस ने डी कॉक (12 गेंद 20) को आउट किया, लेकिन दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर में 90 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (20 गेंद 19) रन आउट हुए और मुंबई को दूसरा झटका लगा।
रोहित शर्मा ने यहाँ से ईशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर डाला, लेकिन 17वें ओवर में एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर रोहित शर्मा 51 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
18वें ओवर में कगिसो रबाडा ने 147 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (9) को आउट किया और 19वें ओवर में नॉर्टजे ने 156 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या (3) को आउट किया, लेकिन ईशान किशन ने 19 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 19वें ओवर में आठ गेंद शेष रहते खिताबी जीत दिला दी।