पटना। पटना में जल्द ही नईदिल्ली के एलबी शास्त्री क्रिकेट एकेडमी का ब्रांच खुलने वाला है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकेडमी के प्रबंधन का पहला प्रयास है कि राजधानी के अंदर ही जगह मिल जाए। अगर शहर के अंदर जगह नहीं मिली तो आसपास के इलाके में जमीन की खोज की जायेगी।
क्रिकेट जानकारों का कहना है कि बिहार में क्रिकेट के विकास की गति तेज हुई है और इन एकेडमियों का पटना में आना यहां के खिलाड़ियों के लिए शुभ संकेत हैं। इससे यहां के क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा। क्रिकेट जानकार कहते हैं कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें बस सही ट्रेनिंग की आवश्यकता है।
एलबी शास्त्री क्रिकेट एकेडमी को गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज चलाते हैं। इस एकेडमी से गंभीर के अलावा अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट का प्रशिक्षण हासिल किया।