नालंदा:- नालंदा के रहुई प्रखंड स्थित गैवी हाईस्कूल मैदान में नालंदा प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी टीमों को रंगीन ड्रेस दिया गया। नालंदा में पहली बार सफेद गेंद और रंगीन ड्रेस टूर्नामेंट हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया।
1.नालन्दा क्रिकेट क्लब
2.अम्बेर क्रिकेट क्लब
3.भगत सिंह क्रिकेट क्लब
4.जूनियर नालंदा क्रिकेट क्लब
5.सुपर जूनियर क्रिकेट क्लब
6.नालंदा वर्रियस
नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए Orion paints excel के रॉकी कुमार, Khatekar group से बुलबुल खटेकर एवं मुनचुन जी, S. Narayan nursery से अभिजीत सोनू, Vivekanand Classes से संजीव कुमार, Esc Academy से अविनाश कुमार, Mahakal Enterprises से पियूष कुमार, Magadh tiles Rajgir से रिशु कुमार, और Meera Foundation से ओमकार सोनू जी ने अपना सहयोग दिया।










