पटना:- बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (सत्र 2020-21) के लिए क्लब रजिस्ट्रेशन का फॉर्म शनिवार और रविवार (7 व 8 नवंबर, 2020) को रेड कारपेट स्कूल, राजेंद्रनगर में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 व 29 नवंबर, 2020 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी क्लबों के अध्यक्ष व सचिव से आग्रह है कि फॉर्म जमा करने के समय साथ में सभी खिलाड़ियों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति जरूर संलग्न करें।
संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस सत्र में जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के विजेता व उपविजेता टीमें को सीनियर डिवीजन में प्रोन्नति दी जायेगी। साथ ही इस सत्र में सीनियर डिवीजन लीग की कोई भी टीमें को नीचे नहीं भेजा जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस सत्र में लीग के मैचों का आयोजन राजधानी के पांच ग्राउंडों पर कराया जायेगा। मैच के सफल संचालन के लिए जल्द ही संयोजकों के नामों की घोषणा की जायेगी। फॉर्म जमा होने के बाद कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे।