वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज में कौटिल्य क्रिकेट एकेडमी ने तीनों मुकाबले में किरण क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया। आज खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में कौटिल्य क्रिकेट एकेडमी ने किरण क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेटों से हराकर सीरीज़ 3-0 से जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नटवर सिंह भूमि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वही सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन के लिए नटवर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किरण क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। जिसमे संतोष पांडेय ने 39, और रणधीर वर्मा ने 20 रन बनाए। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा पर नही कर पाए। वही कौटिल्य क्रिकेट एकेडमी के लिए नटवर ने 16 रन देकर 5, आर्या ने 15 रन देकर 2, विक्रांत ने 17 रन देकर 1 और ऋषि ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौटिल्य क्रिकट एकेडमी ने शानदार शुरुआत किया और 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। नटवर सिंह भूमि ने शानदार पारी खेलते हुए 6 चौके और 7 छक्के के मदद से 77 रन बनाए। उसके अलावा आर्या ने नाबाद 12 और अभिजीत ने 11 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। किरण क्रिकेट एकेडमी के लिए अंकुर ने 32 रन देकर 2, और प्रिंस ने 35 रन देकर 1 विकेट लिए।




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


