पटना:- आगामी 29 अक्टूबर से डीएमएस कप अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का मेजबानी डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर किया जाएगा। यह जानकारी डीएमएस के निदेशक विश्वजीत मुखर्जी ने दी। ट्रॉफी का अनावरण निदेशक विश्वजीत मुखर्जी, संयोजक सुमित शर्मा, आयोजन सचिव रोहित यादव, कोच इसराफुल, संदीप दास, और सूरज वर्धन ने किया।
विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15 हज़ार और उपविजेता को 10 हज़ार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा विजेता और उपविजेता टीम को और उसके खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज़, बेस्ट फील्डर को एकेडमी के द्वारा एक साल की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। वही मैन ऑफ द सीरीज को एक सप्ताह कोलकाता में फ्री कोचिंग दी जाएगी।
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैच का आयोजन कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देश द्वारा किया जाएगा। आधिक जानकारी के लिए 9386773417 और 6204608062 पर संपर्क करे।






