वैशाली:- लॉकडाउन खत्म होते ही बिहार में खेल फिर से पटरी पर लौटने लगा है। ऐसे में वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में बिहार के सीनियर खिलाड़ियों ने आपस मे अभ्यास मैच खेलकर बहुत दिनों बाद एक दूसरे से रूबरू हुए। इस मैच में शशीम इलेवन और रजनीश इलेवन दो टीमें बनाई गयी। जिसमे रजनीश इलेवन ने शशीम इलेवन को 7 विकेटों से पराजित किया।
![]() |
Admission Open |
शशीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। जिसमे शशीम ने 20, बाबुल ने 32, केशव ने 17 और आकाश ने 16 रन बनाए। रजनीश इलेवन के लिए गेंदबाज़ी करते हुए विकाश ने 29 रन देकर 1, अपूर्वा ने 16 रन देकर 1, नटवर ने 9 रन देकर 1, और सूरज ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजनीश इलेवन ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रजनीश इलेवन के लिए हर्ष राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक के सहारे 59 रन बनाए। उसके अलावा दीपक ने 16 और रजनीश ने 12 रन बनाकर मैच को जीत लिया। शशीम इलेवन के लिए बाबुल ने 25 रन देकर 1 और केशव ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए।