पटना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रथम कार्यसमिति संपन्न हुई। इस कार्यसमिति का उद्घाटन श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस कार्यसमिति में खेल से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित किया गया। पिछले 30 वर्षों से क्रिकेट संचालन के लिए सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संतोष तिवारी को पुरस्कृत किया गया। उनके अलावा क्रिकेट से विवेक कुमार, वेट लिफ्टिंग से नीलेश कुमार सिंह एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सॉफ्ट बॉल पुरुष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ी तथा थ्रो बॉल पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
Admission Open |
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीडा मंच के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने की और मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुमित श्रीवास्तव ने की इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, खेल मंत्री प्रमोद कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रमोद सिंह, चंद्रवंशी राधा, मोहन शर्मा जी एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं एवं जिला के संयोजक एवं क्षेत्रीय प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
वही इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि भाजपा युवा मंच के पदाधिकारियों का खेल प्रकोष्ठ के क्षेत्र में उनका अहम योगदान होगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में जो भी योगदान प्रदेश क्रीडा मंच एवं प्रदेश के खिलाड़ियों को जब भी जरूरत पड़ेगी, हम इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वही कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा राज्य के हर जिले में खेल प्रतियोगिता कराएगी सबसे पहले प्रदेश के हर जिले से युवा खिलाड़ियों को ढूंढ कर उनके प्रतिभा को निखारा जाएगा।
इस अवसर पर खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा हर जिले में खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी एवं युवाओं को निखारा जाएगा ताकि राज्य के प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना छाप छोड़े और अपने राज्य का नाम रोशन कर सकें, इसके लिए खेल मंत्रालय हर संभव मदद करेगी।
इस अवसर पर सह-संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, गुड्डू झा, राजेश कुमार, राकेश ओझा, अंकुर वर्मा, रविन्द्र कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता वेणु गोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव, नीरज शर्मा, राहुल दुबे, मिथुन दुबे, राहुल कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार, श्याम कुमार पांडेय, दिलीप कुमार, समीर प्रताप सिन्हा, ऑनलाइन गेम्स के संयोजक अभिषेक सोनू, क्रिकेट आयोजन समिति के संयोजक रंजीत कुमार सिंह, कुणाल गुप्ता, रत्नेश कर्ण आदि लोग मौजूद थें।