आईपीएल (IPL 2020) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सुपर ओवर में हराकर मुकाबले को जीत लिया। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए। आरसीबी के लिए आरोन फिंच (52), देवदत्त पडीक्कल (54) और एबी डिविलियर्स (55*) ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी।
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 बनाए और मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया। मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 99 रनों की पारी खेली, वहीं पोलार्ड ने 60 रन का योगदान दिया।
सुपर ओवर में मुंबई की टीम से बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ओर किरोन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके और मुंबई की टीम ने महज 7 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की ओर से सुपर ओवर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी की और मैच अपने नाम किया।