![]() |
| Batting stat as a Captain in the IPL |
दुबई:- 19 सितंबर से शुरू होने वाला आईपीएल का 13वां सीजन की तैयारी पूरी हो गयी है। ऐसे में सभी टीमों ने अपने बेस्ट इलेवन में कौन होगा, इसकी भी तैयारी कर ली होगी। जैसा कि आपलोग जानते है कि पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। सभी टीमों के खिलाड़ी और उसके प्रदर्शन को देखते हुए क्रीड़ा न्यूज़ की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स, मुम्बई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन चुना है। संभावित प्लेइंग इलेवन सभी टीमों की इस प्रकार है:-
![]() |
| Admission Open |
चेन्नई सुपरकिंग्स
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फॉफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।
मुम्बई इंडियंस
रोहित शर्मा, डी कॉक, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, विराट सिंह, मो.नबी, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रोबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी/अंकित राजपूत।
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हेतमायर, स्टोनिस, अश्विन, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा, संदीप लमिच्छाने।
कोलकत्ता नाईट राइडर्स
सुनील नारायण, शुबमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, प्रशिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, शिवम मबी।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, मैक्सवेल, सरफराज खान, दीपक हूडा, मुजीब उर रहमान, के गौतम, रवि बिश्नोई, मो.शमी, जिमी नीशाम।







लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


