वैशाली के डॉ. जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मुकाबला में एस एस क्लब ने खुशी स्पोर्ट्स को 2 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सोनू सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वही बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार निखिल को दिया गया।
एस एस क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुशी स्पोर्ट्स ने सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए। खुशी स्पोर्ट्स के लिए सोनू सिंह ने 28 और नटवर ने 15 रन बनाए। एस एस क्लब के लिए शिधु ने 34 रन देकर 4, दुर्गेश 12 रन देकर 2, और वसीम ने 12 रन देकर 1 विकेट लिया और खुशी स्पोर्ट्स को सस्ते में समेट दिया।
![]() |
Admission Open |
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एस एस क्लब ने 8 विकेट गंवा कर मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया। एस एस क्लब के लिए निखिल ने 35 और कुंदन ने 27 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। खुशी स्पोर्ट्स के गेंदबाज़ी करते हुए सोनू सिंह ने 6 विकेट लेकर खुशी स्पोर्ट्स की उम्मीद जगा दिया। सोनू ने 47 रन देकर 6 और विक्रांत ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीता नही सके।