KRIDA NEWS

आईपीएल में लसिथ मलिंगा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह का जगह कौन खिलाड़ी भर सकता है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा और लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना ने दोनों संयुक्त अरब अमीरात में 2020 के सत्र से बाहर हो गए है। इन दोनों के अलावा और हरभजन सिंह, क्रिस वोक्स और जेसन रॉय ने भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। अब ये देखना है उनकी अनुपस्थिति उनके फ्रेंचाइजी को कैसे प्रभावित कर सकती है।

सुरेश रैना  नंबर 3 पर रैना आमतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पत्थर में सेट होते हैं, और वह फ्रैंचाइज़ी में अपने दस सीज़न के दौरान सिर्फ एक मैच से चूक गए। वह अब भारत वापस आ गया है, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान सुपर किंग्स के शिविर में वापसी हो सकता है। रैना फील्डिंग में भी चुस्त दुरुस्त है और जरूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी भी करते थे।

सुपर किंग्स ने उनके लिए एक रिप्लेसमेंट का नाम अभी तक नहीं रखा है, लेकिन महाराष्ट्र और भारत के एक बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने इस साल के मार्च में चेपक शिविर में एमएस धोनी को प्रभावित किया था, उसके बारे में बात की जा रही है।  अगर गायकवाड़ पसंदीदा विकल्प नहीं हैं, तो अंबाती रायडू के पास शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका होगा।

हरभजन सिंह:- हरभजन सिंह को 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वालीफायर में धोनी ने गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया।  हालांकि, कुल मिलाकर, हरभजन की सटीकता पिछले दो सत्रों में सुपर किंग्स के लिए बरकरार थी। वह अक्सर धोनी के पॉवरप्ले में स्पिनर थे, उन्होंने उस चरण में 8.40 की इकॉनोमी दर से 16 पारियों में 11 विकेट लिए थे। हरभजन सिंह का विकल्प खोजना चेन्नई सुपरकिंग्स के मुश्किल होगा। ऐसे इनके पास अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला है और साथ ही साथ रविंद्र जडेजा, सेंटनर, कर्ण शर्मा भी मौजूद है जो चेन्नई सुपरकिंग्स को गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते है।

लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास बीसीसीआई के सबसे सफल गेंदबाज है। मुंबई के पास उनके सेट-अप में शीर्ष गति के विकल्प हैं – ट्रेंट बाउल्ट नई गेंद को स्विंग कर सकते हैं, मिशेल मैकक्लेनाघन ने पावरप्ले में गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और इस मिश्रण में नाथन कूल्टर नाइल और धवल कुलकर्णी भी हैं।  हालांकि, वे निश्चित रूप से मलिंगा के विशाल अनुभव को मिस करेंगे। मलिंगा आमतौर पर कठिन ओवरों में गेंदबाजी करते हैं – पावरप्ले में और अंतिम ओवरों में। उन्होंने कई बार अपने करिश्माई गेंदबाज़ी से मुम्बई इंडियंस को मैच जिताया है। पिछले साल अंतिम ओवर में एक रन से जीत दिला कर मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब जिताया था।

Admission Open

मुलिंगा के स्थान पर मुंबई ने जेम्स पैटिनसन को अनुबंधित किया, लेकिन पैटिनसन आईपीएल में पदार्पण नहीं किया है (हालांकि वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं)।  पैटिंसन अपने साथ अतिरिक्त गति लाते है, जो यूएई में पारंपरिक रूप से सुस्त विकेट पर भी प्रभावी साबित हो सकता है।  क्विंटन डी कॉक और कीरोन पोलार्ड के विदेशी नामों के बीच कुछ शुरुआत के साथ, मैकक्लेनाघन, बोल्ट, कोल्टर-नाइल और पैटिंसन को अन्य दो स्लॉट के लिए मेहनत करनी होगी।

वोक्स का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नाइट राइडर्स द्वारा डेथ-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में किया गया था। आईपीएल में उनके 25 में से चौदह विकेट आखिरी पांच ओवर में आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने वोक्स 
को शामिल किया था। लेकिन वोक्स के जगह दिल्ली कैपिटल्स ने एरिक नार्जे को टीम में शामिल किया है। नॉर्ज़े नियमित रूप से 140kph के गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। हो सकता है कि वोक्स की अनुपस्थिति कैपिटल्स के लिए बहुत बड़ा झटका न हो।

जेसन रॉय: वह सफेद गेंद के क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए बहुत प्रभावशाली क्रिकेटर है, लेकिन कैपिटल्स के लिए XI में रॉय के जगह बनाना मुश्किल होता, जिनके पास भारत के प्रमुख खिलाड़ी शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर हैं।  रॉय के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ डैनियल सैम्स को चुनकर टीम ने गेंदबाज़ी मज़बूत कर ली है।

केन रिचर्डसन: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर पर ही रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस बार आईपीएल खेलने से मना कर दिया। लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम के साथ जोड़ लिया गया। टीम का एक समझदारी भरा कदम माना जा रहा है, क्योंकि यूएई में धीमी पिचों पर सभी मुकाबले खेले जाने वाले है।

हेनरी गर्ने के जगह इस साल कोलकाता नाईट राइडर्स ने क्रिस ग्रीन को शामिल किया है। क्रिस ग्रीन सीपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे है। कोलकाता के पास तेज़ गेंदबाज़ के रूप में पैट कमिंस और लॉकी फर्ग्यूसन मौजूद है।

Read More

पटना में ‘खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी’ का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी को, युवा खिलाड़ियों के सपनों को मिलेगा पंख

पटना: क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए पटना से एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। दीघा क्षेत्र में खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन 23 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। इस अकादमी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को आधुनिक और प्रोफेशनल प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर और सफल क्रिकेटर के रूप में तैयार करना है।

उद्घाटन से पहले ही अकादमी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों के लिए एडमिशन फीस मात्र 3500 रुपये रखी गई है, जबकि मासिक शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है, ताकि आर्थिक रूप से भी खिलाड़ियों पर अधिक बोझ न पड़े और ज्यादा से ज्यादा युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें। सीमित सीटों को देखते हुए प्रबंधन ने इच्छुक खिलाड़ियों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों को प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग, स्किल और फिटनेस ट्रेनिंग, मैच प्रैक्टिस तथा तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अकादमी में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का स्वागत है। प्रशिक्षण सत्र अनुभवी और योग्य कोचों की देखरेख में संचालित होंगे, जिससे खिलाड़ियों के खेल में तकनीकी मजबूती के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो सके।

अकादमी के वरिष्ठ कोच प्रवीण कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके साथ एनआईएस कोच और अन्य अनुभवी प्रशिक्षक भी जुड़े रहेंगे। खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस वातावरण में अभ्यास का अवसर मिलेगा। अकादमी में टर्फ विकेट पर अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग, वन-ऑन-वन एडवांस कोचिंग, और इंटर-स्टेट मैच एक्सपोजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अलावा खिलाड़ियों को दुधिया रोशनी (नाइट प्रैक्टिस) में अभ्यास करने की सुविधा भी दी जाएगी। अकादमी में बॉलिंग मशीन की व्यवस्था है, जिसमें गेंद की गति 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी, जिससे बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी का वास्तविक अनुभव मिल सके। प्रशिक्षण के लिए यहां 3 सिमेंटेड विकेट और 5 टर्फ विकेट तैयार किए गए हैं, जबकि गेंदबाजों के लिए अलग और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय किए गए हैं।

अकादमी प्रबंधन का कहना है कि “हर सपना हकीकत बने” इसी सोच के साथ यह पहल शुरू की गई है, ताकि पटना और आसपास के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी उन सभी उभरते खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और सही दिशा व मार्गदर्शन की तलाश में हैं।

खुशी टारगेट क्रिकेट अकादमी से जुड़ी जानकारी और एडमिशन प्रक्रिया के लिए इच्छुक खिलाड़ी कोच प्रवीण कुमार सिन्हा (मो. 6206081260) और कोच प्रभात कुमार (मो. 9939089666) से संपर्क कर सकते हैं।

Read More

तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर आदित्य वर्मा की मांग, निगरानी विभाग से हो आगे की जांच

पटना: बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। बिहार के डीजीपी के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र, पटना द्वारा सिटी एसपी (पश्चिमी) के नेतृत्व में गठित त्रिसदस्यीय जांच समिति ने बीसीए से जुड़ी दो एफआईआर में फिर से जांच (पुनः अनुसंधान) की अनुशंसा की है। यह समिति आदित्य वर्मा के आवेदन पर गठित की गई थी।

जांच समिति ने पाया कि बिहार क्रिकेट संघ के खिलाफ दर्ज तीन मामलों में से दो मामलों की जांच ठीक से नहीं की गई है। इनमें पहला मामला कोतवाली थाना कांड संख्या 49/23 से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों से मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी या गलत पते पर बने डोमिसाइल प्रमाण पत्र के जरिए “बिहारी खिलाड़ी” दिखाकर बीसीसीआई के मैचों में खिलाया गया।

इस मामले में पैसों के लेन-देन से जुड़ा एक ऑडियो भी पेन ड्राइव में दिया गया था, लेकिन जांच के दौरान उसकी पड़ताल नहीं की गई। समिति ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोबारा जांच की सिफारिश की है। इस कांड में राकेश कुमार तिवारी, दिलीप सिंह, सिद्धार्थ राज सिन्हा, विष्णु शंकर, अनंत प्रकाश सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ फिर से जांच करने की बात कही गई है।

दूसरा मामला एसके पुरी थाना कांड संख्या 337/24 से संबंधित है। यह मामला बीसीए के कोषाध्यक्ष की मृत्यु के बाद बैंक खातों से रुपये की निकासी और ट्रांसफर से जुड़ा है। आरोप है कि नए कोषाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी मृत कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर बैंक से बड़ी रकम ट्रांसफर की गई और एक लाख रुपये नकद निकाले गए। समिति ने इस मामले की जांच में कई गंभीर कमियां पाईं और इसे भी दोबारा जांच के योग्य बताया है। इस कांड में बैंक अधिकारियों, राकेश कुमार तिवारी और लेखापाल मनीष कुमार के खिलाफ पुनः अनुसंधान की सिफारिश की गई है।

इस मामले को लेकर आदित्य वर्मा ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर जारी बयान में आदित्य वर्मा ने कहा है कि दोनों मामलों के मुख्य आरोपी राकेश कुमार तिवारी हैं, जो भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने इस वजह से देश के माननीय गृह मंत्री, बिहार के गृह मंत्री और बिहार के पुलिस महानिदेशक से इन मामलों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराने की मांग की है। यह मामला अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है और जांच दोबारा शुरू होने की सिफारिश के बाद बीसीए की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Read More

कैम्ब्रिज विंटर कप के दूसरे लीग मैच में कैम्ब्रिज ग्रीन की दमदार जीत, कैम्ब्रिज रॉयल को 91 रनों से हराया

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले जा रहे कैम्ब्रिज विंटर कप का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में कैम्ब्रिज ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज रॉयल को 91 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। आर्यन राज को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर कैम्ब्रिज रॉयल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए अनुकूल साबित नहीं हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी कैम्ब्रिज ग्रीन की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कैम्ब्रिज ग्रीन की ओर से कप्तान आर्यन राज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 70 गेंदों पर 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अंकुश यादव ने 69 रन, अवधेंद्र कुमार ने 35 रन और गौरव कुमार ने 55 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। टीम को एक्स्ट्रा के रूप में 57 रन भी मिले। कैम्ब्रिज रॉयल की ओर से गेंदबाजी में अमन राज और गौरव कुमार ने 3-3 विकेट लिए, जबकि कप्तान प्रतीश को 2 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज रॉयल की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम 33.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में गौरव कुमार ने 55 रन, मानिकांत कुमार ने 38 रन और कप्तान प्रतीश ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

कैम्ब्रिज ग्रीन की ओर से गेंदबाजी में ओजैर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.3 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं अमन राज और गौरव कुमार ने 3-3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस तरह कैम्ब्रिज ग्रीन ने 91 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए कैम्ब्रिज विंटर कप के दूसरे लीग मैच में अपना दबदबा कायम किया।

Read More

कैम्ब्रिज विंटर कप का शानदार आगाज, कैम्ब्रिज रेड ने कैम्ब्रिज ब्लू को 101 रनों से हराया

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए कैम्ब्रिज विंटर कप (लीग मैच) का आगाज बेहद रोमांचक रहा, जहां उद्घाटन मुकाबले में कैम्ब्रिज रेड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज ब्लू को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। रोहित राज को शानदार हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर कैम्ब्रिज ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए भारी पड़ गया। बल्लेबाजी करने उतरी कैम्ब्रिज रेड की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कैम्ब्रिज रेड की ओर से रविश राज ने शानदार शतक जड़ते हुए 58 गेंदों पर 109 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 16 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा रोहित राज ने 60 रन, सागर सिंह ने 54 रन और शुभम (शिवम 9) ने 43 रनों की अहम पारियां खेलीं।

टीम को एक्स्ट्रा के रूप में भी 85 रन मिले, जिसने स्कोर को और मजबूत किया। कैम्ब्रिज ब्लू की ओर से प्रियांशु सिंह ने 3 विकेट, जबकि आदित्य कुमार और शुभम कुमार ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैम्ब्रिज ब्लू की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि रविश राज ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर 109 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। पूरी टीम 31.2 ओवर में 239 रन पर सिमट गई।

कैम्ब्रिज रेड की ओर से गेंदबाजी में संतोष यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं आबिद ने 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस तरह कैम्ब्रिज रेड ने 101 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए कैम्ब्रिज विंटर कप में शानदार आगाज किया और खिताब की मजबूत दावेदारी पेश की।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.