Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

अय्यर ने चोटिल अश्विन के बारे में कहा अगले मैच के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन फैसला फिजियो करेंगे


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि भारतीय टीम के सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के अगले मैच से पहले वह कंधे की चोट से उबर जाएंगे लेकिन उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड करेंगे। 

अश्विन ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपील के 13वें सत्र के अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर शानदार शुरुआत की लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर डाइव लगाकर कर अपना कंधा चोटिल कर बैठे। 

Admission Open


सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘मेरी अश्विन से संक्षिप्त में बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि वह अगले मैच के लिए तैयार रहेंगे। इस मामले में हालांकि आखिरी फैसला फिजियो को करना है।’’ कप्तान ने कहा, ‘‘वह मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी है उम्मीद है कि अगले मैच से पहने वह उपलब्ध होंगे।’’ 

अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया। उन्होंने करुण नायर और निकोलस पूरन को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गये। अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो के साथ के मैदान से बाहर चले गये। 

अश्विन ने अपने टी-शर्ट का इस्तेमाल स्लिंग की तरह किया। अगर कंधे की चोट गंभीर हुई तो पर उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ सकता है। पिछले सत्र में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। 



Read More

डियामन्ट कप फिडे रेटिंग 16 दिसम्बर से पटना में

आगामी 16 दिसम्बर से पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन मे डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में कुल चार लाख की इनामी राशि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त मेगा माइंड चेस क्लब के द्वारा आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजन सचिव शशिनन्द कुमार, प्रतियोगिता के संयोजक विपल सुभाषी अथवा प्रतियोगिता निदेशक संजीत सौरव से संपर्क कर सकते हैं।

ध्यातव्य है कि पटना में पहली बार इतने बड़े पुरस्कार राशि की फिडे  रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Read More

स्व.चंद्रमणी प्रसाद सिंह अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 8 दिसंबर से पटना में 

बिहार क्रिकेट अकादमी, ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में 8 दिसंबर से चंद्रमणी प्रसाद सिंह अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी और विजेता टीम को ₹11,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा। जिसकी जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक आशुतोष कुमार ने दी।

पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट 25 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह छोटे बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना और उन्हें आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। टूर्नामेंट का आयोजन बिहार क्रिकेट अकादमी और ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है, और यह आगामी दिनों में राज्यभर में क्रिकेट के प्रति उत्साह को बढ़ावा देगा।

यह आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांचक होगा, क्योंकि इसमें युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

स्थान: बिहार क्रिकेट अकादमी, ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक
शुरुआत की तारीख: 8 दिसंबर 2024
टूर्नामेंट का फॉर्मेट: 25 ओवर
विजेता टीम की पुरस्कार राशि: ₹11,000 नकद पुरस्कार

इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को तरह तरह का पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा।

Read More

पटना के रेयान मोहम्मद बने बिहार राज्य अमेच्योर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अमेचर शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज कैंडिडेट मास्टर रेयान मोहम्मद ने विजेंद्र कुमार को पराजित कर 8 अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

पांच दिनों तक मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित रवि नंदन सहाय स्मृति इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के अंतिम चक्र मेंप्रथम दो बोर्ड पर चार खिलाड़ी सात अंको के साथ शीर्ष पर खेल रहे थे। प्रथम बोर्ड पर रेयान ने विजेंद्र के खिलाफ जहाँ सफ़ेद मोहरों से बाजी जीत ली वहीं दो नंबर बोर्ड पर आशुतोष एवं विवेक शर्मा की बाजी अनिर्णित समाप्त हुई। इस तरह शीर्ष चार खिलाड़ियों के बीच से रेयान ने अपने खाते में पुरे अंक जोड़ते हुए आठ अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

पुरस्कार वितरण समारोह के दिवस पर सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, मुख्य निर्णायक नंद किशोर ने उपस्थित रहे एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

अंतिम चक्र के आधार पर घोषित मेधा सूची के अनुसार राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु विभिन्न रेटिंग श्रेणीयों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

प्रतियोगिता के आधार पर घोषित अंतिम मेधा सूची इस प्रकार है :

प्रथम स्थान पर पटना के रेयान मोहम्मद, द्वितीय स्थान पर पटना के आशुतोष कुमार, तृतीय स्थान पर पटना के विवेक शर्मा, चौथे स्थान पर बेगूसराय के किशन कुमार, पांचवें स्थान पर पटना के अविनाश कुमार यादव, छठे स्थान पर पटना के मिनहाज उल होदा, सातवें स्थान पर मुजफ्फरपुर के विजेंद्र कुमार, आठवें स्थान पर दरभंगा के ऋषि राज भारद्वाज, नौवें स्थान पर खगड़िया के शुभम कुमार एवं दसवें स्थान पर पटना के आलोक प्रियदर्शी रहें।

Read More

WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY: बिहार ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया

पटना, 23 नवंबर। गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास और कप्तान प्रतिभा साहनी (नाबाद 29 रन) और उप कप्तान अक्षरा गुप्ता (27 रन) की अच्छी बैटिंग के दम पर बिहार ने वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल की। बिहार ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया। बिहार टीम का अगला मुकाबला 25 नवंबर को केरल के खिलाफ होगा।

कर्नाटक के सिमोगा के जेएनएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए नागालैंड ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन बनाये। जवाब में बिहार ने मात्र 7 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

बिहार की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नागालैंड की बैटरों का बल्ला नहीं चल पाया। केवल नीतू छेत्री और ससीरेनला जामिर दोहरे अंक में प्रवेश कर पाईं। नीतू छेत्री ने 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 और ससीरेनला जामिर ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन और नागालैंड का स्कोर निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन पहुंचा। नागालैंड की ओर से नीतू छेत्री ने 30, मनीषा ने 2, एलीना ने 4, इलिका ने 2, ससीरेनला जामिर ने 10 रन बनाये।

बिहार की ओर से अक्षरा गुप्ता ने 13 रन देकर 2,प्रिया राज ने 7 रन देकर 1, चेताली संजीत ने 10 रन देकर 2, वैष्णवी सिंह ने 7 रन देकर 1, अनुष्का सिंह ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुईं।

बिहार टीम ने 74 रन के लक्ष्य को बिहार टीम ने मात्र 7 ओवर में 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। प्रतिभा साहनी ने 19 गेंदों में 4 चौका की मदद से नाबाद 29, अक्षरा गुप्ता ने 18 गेंद में 4 चौका की मदद से 27 और प्रिया राज ने 7 गेंद में 1 चौका की मदद से नाबाद 11 रन बनाये। नागालैंड की चेले के ने 8 रन देकर 1 विकेट प्राप्त की।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.